FIFA World Cup 2022
FIFA World Cup 2022
जैसा कि आपको पता है फीफा वर्ल्ड कप कतर में 2022 का खेला जा रहा जो 20 नवंबर से शुरू है।
FIFA World Cup में लगातार 28 दिन तक मैच खेला जाएगा जो 18 दिसंबर को समाप्त होगा।
इस बीच आपके मन में ख्याल यहां रहा होगा कि जीतने वाली टीम को कितना करोड़ मिलेगा तो पूरा पढ़ें।
टोटल 32 टीम में शामिल हुई है और लगातार 64 मैच खेले जाएंगे।
क्योंकि आपको पता है फीफा वर्ल्ड कप दुनिया में ऐसा प्रचलित फुटबॉल गेम है जिसको हर कोई पसंद करता है।
इस बार फीफा वर्ल्ड कप 2022 कतर में जो टीम विजेता बनेगी उसको 343 करोड़ रुपए इनाम मिलेगा और मान सम्मान भी।
फीफा वर्ल्ड कप उपविजेता भी मालामाल होगा उसे भी 243 करोड़ का इनाम मिलने वाला है।
कतर ऐसा देश है जो धूम्रपान से बिल्कुल निषेध है और वहीं पर फीफा वर्ल्ड कप खेल का आयोजन इस बार किया गया है।
फीफा वर्ल्ड कप के प्राइज मनी की बात करें तो क्रिकेट के लगभग 60 से 80 गुना ज्यादा प्राइस है।